सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब पुलिस को दिया अल्टीमेटम, बोले- नहीं मिला इंसाफ तो छोड़ दूंगा ये देश
सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू के पिता कह रहे हैं कि मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरीके से हुई है।;
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) में न्याय की गुहार लगाने वाले एक पिता (Father Of Sidhu Moosewala) का इमोशनल वीडियो सामने आया। सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू के पिता कह रहे हैं कि मेरे बच्चे की हत्या सुनियोजित तरीके से हुई है। पुलिस इसे गैंगवार की घटना मान रही है। मैंने अपनी समस्या बताने के लिए डीजीपी से समय मांगा है। उन्होंने कहा कि मैं एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा।
चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी थी कि उसने लॉरियस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति मोहित भारद्वाज के पास से पुलिस को अमेरिका में बनी एक पिस्टल मिली है। पुलिस ने यह भी बताया कि मोहित गैंगस्टर दीपक टीनू का करीबी था। टीनू मनासा पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।टीनू पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी है।
इससे पहले मूसेवाला हत्याकांड में पंजाबी पार्श्व गायिका और उनकी जुबानी बहन अफसाना खान से पूछताछ हो चुकी है। एनआईए ने अफसाना खान से मूसेवाला से जुड़े कई सवाल पूछे थे। जिसके बारे में अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में अफसाना से पूछताछ के दौरान उठे सवालों की जानकारी दी गई। मूसेवाला हत्याकांड में अफसावाना खान संदेश के घेरे में है। जिसके लिए एनआईए ने उन्हें तलब किया था। जांच एजेंसी ने समन भेजने के बाद मंगलवार को अफसाना से कई घंटों तक पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी। उस समय वह अपने दोस्तों के साथ कार लेकर अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में दो कारों में सवार शूटरों ने उसे घेर लिया। इसके बाद तुरंत फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला पर 20 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। उसे मानसा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।