नए साल पर इन राज्यों में आतंकी हमले के संकेत, IB ने जारी किया अलर्ट

नए साल के मौके पर आतंकी बड़ी साजिश रचने की फिराक में हैं। इसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2022-12-30 11:28 GMT

बस एक दिन और फिर नए साल का आगाज होने वाला है, लेकिन नए साल 2023 के सवेरे पहले आतंकी बड़ी साजिश रचने की फिराक में हैं। इसको लेकर खुफिया एजेंसियों (Intelligence Bureau) ने अलर्ट जारी किया है। आईबी ने कहा कि नए साल पर आतंकी कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं। पंजाब पुलिस ने हाल में ही पाकिस्तान बॉर्डर से भारत में तस्करी करने वालों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इसमें पंजाब पुलिस ने हेरोइन और हथियारों समेत दो घुसपैठिए दबोचे थे।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इसको लेकर कुछ इनपुट मिले हैं और आशंका जताई गई है। पाकिस्तान से लगे भारत के कई राज्यों और पुलिस स्टेशनों पर आतंकी हमले हो सकते हैं। इसको लेकर एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर से पंजाब तक नए साल पर 'टेरर अलर्ट' जारी किया गया है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने भी चौकन्ना रहने को कहा है।

इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि पिछले कई महीनों से पाकिस्तान सीमा पार से ड्रोन के मामले अधिक बढ़ गए हैं, हालांकि नापाक गतिविधियों से निपटने के लिए बीएसएफ बॉर्डर पर मुस्तैद रहती है। पिछले कई दिनों से लगातार सीमा पार से ड्रोन से हमला करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि अभी ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश में आतंकियों पर सेना के जवानों फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि सेना ने यह कार्रवाई कुछ संग्दिध गतिविधि देखने के बाद की गई है।

Tags:    

Similar News