सास के प्यार में दीवाना हुआ दामाद, दोनों घर छोड़कर हुए फरार, जानें कैसे परवान चढ़ी इनकी लव स्टोरी
सिरोही जिले में एक 42 साल की सास के प्यार में 27 साल का दामाद पागल हो गया। सास और दामाद का प्यार इस तरह परवान चढ़ा के दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। पढ़ें पूरी लव स्टोरी...;
Sirohi Love Story: कुछ नशा बात का है...कुछ नशा बरसात का है...यूं ही पागल मत समझो...इस दिल पर असर पहली मुलाकात का है। कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है। प्यार इंसान से सब कुछ करवा सकता है। एक ऐसी ही लव स्टोरी राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही जिले (Sirohi) से सामने आई है। जहां दामाद अपनी सास के प्यार इतना पागल हो गया, कि अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर सास के साथ फरार हो गया।
सिरोही जिले में एक 42 साल की सास के प्यार में 27 साल का दामाद पागल हो गया। सास और दामाद का प्यार इस तरह परवान चढ़ा के दोनों अपने परिवार को भूल ही गए। इनकी लव स्टोरी के चलते शख्स के दो बच्चे, पत्नी और बुजुर्ग ससुर किसी से नजर तक नहीं मिला पा रहे हैं। दामाद नए साल से पहले अपनी प्रेमिका सास को लेकर घर से भाग गया। करीब 15 दिन हो गए पर दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस जगह-जगह दोनों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, फरार दामाद के तीन बच्चे हैं और वह अपने साथ इनमें से एक बच्ची को भी ले गया है। दोनों के इंतजार में शख्स के दो बच्चे, पत्नी और बुजुर्ग ससुर दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठे हैं। लेकिन पुलिस को भी दोनों का कोई अता पता नहीं लग रहा है।
राजस्थान के सिरोही जिले की ये लव स्टोरी बहुत चर्चा में बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, फरार दामाद की पत्नी और ससुर ने पुलिस को दोनों के घर से भागने की सूचना दी। जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
इस मामले में अनादरा पुलिस थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि दामाद और सास के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सास ने अपने प्रेमी की घर में एंट्री के लिए अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी थी। इसके बाद अपने प्रेमी यानी दामाद को घर जमाई रख लिया। ताकि वह दोनों आसानी से साथ रह सके। सास की बेटी को इस दौरान तीन बच्चे हो गए। इसके बाद भी सास और दामाद के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा और नए साल से पहले दोनों घर छोड़कर फरार हो गए।