आजम खान की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी बोलीं- यह घर नहीं है, जहां कोई पुरुष आए और 'किसी औरत की आंखों में झांक जाए'
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में आजम खान के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। स्मृति ईरानी ने कहा कि आइए हम इसे सिर्फ महिलाओं की समस्या के लिए कम न करें।;
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में आजम खान के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। स्मृति ईरानी ने कहा कि आइए हम इसे सिर्फ महिलाओं की समस्या के लिए कम न करें। यह पुरुषों सहित सभी विधायकों पर एक धब्बा है। यह घर नहीं है, जहां कोई पुरुष आए और 'किसी औरत की आंखों में झांक जाए'।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि पूरे देश ने कल देखा कि क्या हुआ। इस सदन ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर वर्कप्लेस बिल (कार्यस्थल बिल) को पारित किया। मैं सभी से एक स्वर में बोलने की अपील करती हूं, आप किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं और सिर्फ इससे नाटक करके दूर नहीं किया जा सकता। भारतीय जनता पार्टी ने आजम खान को बर्खास्त करने की मांग की है।
BJP MP Smriti Irani: The entire nation watched yesterday what happened. This House passed the Sexual Harassment of Women at Workplace Bill. I appeal to all to speak in one voice- You cannot misbehave with a woman and get away with it by just dramatizing it. https://t.co/nTWlGR6B6q
— ANI (@ANI) July 26, 2019
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते गुरुवार को जिस समय लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी उस दौरान सांसद आजम खान की टिप्पणी से बवाल मच गया। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर 'तू इधर-उधर की ना बात कर…' से की थी। जिसके बाद जो भी कुछ आजम खान ने कहा उससे लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। जिस समय आजम खान बोल रहे थे उस वक्त भाजपा सांसद रमा देवी स्पीकर की कुर्सी पर बैंठी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App