स्मृति ईरानी ने ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम के सीएम की बात, जानिए क्या है मामला
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम के मुख्यमंत्री से बात की है।;
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को जानकारी दी है कि जूट का बोरी बैग आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वर्गीकृत एक महत्वपूर्ण सामग्री है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम के सीएम से बात की और उनसे आगामी धान खरीद सीजन के लिए जूट के बोरे के उत्पादन को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया।
Jute sacking bag is an important material classified under Essential Commodities Act. Spoke to CMs of Odisha, Chhattisgarh & Assam & requested them to resume production of jute sacking bags for the forthcoming paddy procurement season: Smriti Irani, Union Minister of Textiles pic.twitter.com/osRoubwmi5
— ANI (@ANI) April 13, 2020