Sheetal Amte Suicide: बाबा आमटे की पोती शीतल ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर ली खुद की जान, पुलिस जांच में जुटी
Sheetal Amte Suicide: महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता और बाबा आमटे की पोली डॉक्टर शीतल ने आत्महत्या कर ली है।;
Sheetal Amte Suicide: महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता और बाबा आमटे की पोली डॉक्टर शीतल ने आत्महत्या कर ली है। आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं डॉ. शीतल आमटे। उन्होंने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके खुद की जान ले ली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा आमटे की सामाजिक कार्यकर्ता और पोती शीतल आमटे करजगी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चला है। शीतल डॉ विकास आमटे की बेटी और बाबा आमटे की पोती थीं।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शीतल ने चंद्रपुर जिले में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर्स ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लागाय गया। शीतल की मौत जहरीले इंजेक्शन की वजह से हुई हुई है। बता दें कि शीतल आमटे को जनवरी 2016 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर 2016' चुना गया था।