Baruipur Murder Case: अब बंगाल में हुई श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, बेटे ने मां के साथ मिलकर किए बाप के 6 टुकड़े
पश्चिम बंगाल (west bengal) के बरूईपुर से श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) जैसा मामला सामने आया है। यहां 15-20 दिन पहले एक युवक ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।;
पश्चिम बंगाल (west bengal) के बरूईपुर से श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) जैसा मामला सामने आया है। यहां 15-20 दिन पहले एक युवक ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में उन्होंने अपनी मां की मदद से अपने पिता के शरीर के कई टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने इस मामले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव का एक हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है और बाकी के हिस्सों की तलाश में जुटी हुई है।
इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कलयुगी बेटे की इस काली करतूत में मृतक की पत्नी भी अपने बेटे का साथ दे रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर (baruipur murder case) में 15 नवंबर को उज्ज्वल चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में पता चला कि उसे शराब पीने की बुरी आदत थी और अक्सर वह शराब के नशे में हंगामा करता था।
14 नवंबर को भी परिवार में झगड़ा हुआ था, जिसका जिक्र परिजनों ने अपनी शिकायत में नहीं किया था। इस बारे में जब पुलिस (west bengal police) ने बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने बताया, 'मृतक नौसेना से गैर-कमीशन सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से के कुछ टुकड़े प्लास्टिक की थैली में भरकर तालाब में फेंक दिए गए। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। शरीर का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।
एसपी पुष्पा ने बताया कि 14 नवंबर को उज्जवल चक्रवर्ती का परिजनों से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उनके बेटे ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बेटे ने मां के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया। हत्या के 3-4 घंटे बाद भी जब मां-बेटे को समझ नहीं आया कि क्या किया जाए तो उन्होंने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) की तरह इस घटना को अंजाम देने का फैसला किया।
बेटे ने अपने पिता के 6 टुकड़े कर दिए। कुछ दिन पहले घर में लकड़ी का काम हुआ था, इसी वजह से घर में पहले से ही आरी मौजूद थी। जिससे शवको काटा गया। लाश को बाथरूम में काटने का आइडिया मां का था, ताकि पुलिस को घर में खून के धब्बे न मिलें। बाथरूम से खून को धोना आसानी होगी। जानकारी के मुताबिक हत्या शाम साढ़े छह बजे गला दबा कर की गई है। रात 9 बजे से शव को काटने का सिलसिला शुरू हुआ।
शव के एक हिस्से को मां बेटे ने रात 12.30 बजे ठिकाने लगा दिया। घर लौटकर शरीर के एक और हिस्से को काटना शुरू किया। शव को काटने का काम सुबह चार बजे तक चला। सूत्रों के मुताबिक बेटा चेन्नई जाकर पॉलिटेक्निक की परीक्षा देना चाहता था। इसलिए वह अपने पिता से तीन हजार रुपये की मांग कर रहा था। यही घटना की वजह बताई जा रही है।