सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपियों को भेजा 10 दिन की पुलिस हिरासत में, परिवार ने की अब ये मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा की एक कोर्ट ने दोनों आरोपियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।;
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या (Tiktok star and BJP leader Sonali Phogat murdered) के मामले में शनिवार को गोवा पुलिस (Goa Police) ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। साथ ही इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए अब दोनों से पूछताछ होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा की एक कोर्ट ने दोनों आरोपियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पब क्लब का मालिक भी शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें शनिवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि पूछताछ के दौरान आरोपी सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा टूर पर सांगवान और सिंह ने कबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर पानी में कुछ अप्रिय पदार्थ यानी सिंथेटिक ड्रग्स मिलाया था। गोवा डीजीपी ओमवीर ने बताया था कि पार्टी करते समय इसे पीने के लिए मजबूर किया था। आज गोवा पुलिस ने उत्तरी गोवा के एक पब मालिक और एक संदिग्ध पेडलर को हिरासत में लिया। जिन्होंने कथित तौर पर दो आरोपियों को ड्रग्स दी थी।
वहीं इस मामले पर न्याय की गुहार लगाते हुए सोनाली फोगाट के परिवार ने कहा कि हम नहीं चाहते कि यह मामला सुशांत सिंह राजपुर की मौत की तरह चले। कुलदीप फोगाट ने कहा कि परिवार अभी भी मानता है कि वह मारा गया था। रिया चक्रवर्ती ने उन्हें ड्रग्स दिया था। अभी तक वह बाहर है। मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। यह मामला ड्रग्स के कब्जे या ड्रग्स के सेवन के बारे में नहीं है बल्कि हमारा मामला हत्या के बारे में है। न्याय को लेकर परिवार ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सोनाली के हत्यारों को फांसी दी जाए और इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाए।