सोनाली के परिवार को मिली दो चिट्ठी, सुधीर को हत्या करने के लिए करोड़ों रुपये मिलने का दावा, बीजेपी नेताओं पर आरोप
इन चिट्ठियों में सुधीर को हत्या करने के लिए भारी रकम मिलने का दावा किया गया है। जिन्हें किसी गुमनाम शख्स ने सोनाली के परिवार वालों को भेजा है।;
Sonali Phogat Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat Murder Case) के मामले में परिवार के सदस्यों को दो चिट्ठी मिली हैं। इन चिट्ठियों में सुधीर को हत्या करने के लिए भारी रकम मिलने का दावा किया गया है। जिन्हें किसी गुमनाम शख्स ने सोनाली के परिवार वालों को भेजा है।
सोनाली के परिवार को मिली चिट्ठी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आदमपुर सीट पर उपचुनाव से ठीक पहले सार्वजनिक किए गए इन पत्रों ने एक बार फिर बवंडर मचा दिया है। दावा किया गया है कि सोनाली हत्याकांड में पीए सुधीर सांगवान महज मोहरा है। घटना को सुधीर के जरिए बीजेपी के एक बड़े नेता ने अंजाम दिया। इस काम के लिए सुधीर को 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई है।
सुधीर सांगवान को हत्या के लिए मिले करोड़ों रुपये
जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में लिखा है कि 'मैं सोनाली की हत्या के बारे में कुछ बताना चाहता हूं। इस हत्या के पीछे पार्टी के बड़े नेताओं का हाथ है। सुधीर सांगवान केवल एक मोहरा है, जिसे मोटी रकम देकर यह घिनौना काम किया गया है। एक स्थानीय नेता पार्टी के नाम पर चंदा इकट्ठा करता है। पार्टी को पूरा हिसाब भी नहीं देते। पार्टी के टिकट के एक दावेदार के नेता ने सोनाली की हत्या की साजिश रची। सुधीर को मोटी रकम दी गई है।
परिवार ने की थी सीबीआई जांच की मांग
तीन सप्ताह पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया कि गोवा पुलिस ने भाजपा नेता सोनाली फोगट की कथित हत्या की जांच में एकत्र किए गए सभी सबूत केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिए हैं। हत्या के मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी। गोवा पुलिस ने मामले की जांच में पूरी तरह से काम किया था, लेकिन मृतक के परिवार ने शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।