सोनिया गांधी ने सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया, दोनों नेता आज जाएंगे पटना
दोनों नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत और चुनाव परिणामों के बाद राजनीतिक गतिविधियों पर फैसला करेंगे।;
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का पर्यवेक्षक (Observers) नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे आज बिहार की राजधानी पटना पहुंच जाएंगे। दोनों नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत और चुनाव परिणामों के बाद राजनीतिक गतिविधियों पर फैसला करेंगे। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएएनआई के हवाले सूत्रों दे दी गई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग बीते शनिवार को समाप्त हो गई है। जिसे बाद विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल की मानें तो इस बार बिहार में आरजेडी की को पंपर जीत मिलती दिख रही है। वहीं नतीश कुमार के हाथों इस बार सत्ता का जाना लगभग तय माना जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई बार एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से सटीक नहीं होते हैं।
ये हैं एग्जिट पोल के नतीजे
ABP C Voter Exit Polls
जदयू - 38-46
बीजेपी - 66-74
राजद - 81-89
कांग्रेस - 21-29
Republic Jan Ki Baat Exit Polls
एनडीए - 91-117
महागठबंधन - 118-138
लोजपा - 5-8
India TV Exit Polls:
नीतीश+ 116
लालू+ 120
पासवान 1
अन्य 6
TV9 Bharatvarsh Exit Polls:
नीतीश+ 115-125
लालू+ 110-120
पासवान 3-5
अन्य 10-15
Aaj Tak Exit Polls:
नीतीश+ 69-91
लालू+ 139-161
पासवान 3-5
Today's Chanakya Exit Polls:
नीतीश+ 44-56
लालू+ 169-191
अन्य - 4-12