नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED को मिली संदिग्ध लेनदेन की जानकारी, जानें पूरा मामला

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) को लेकर गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बढ़ी मुश्किलें। नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े लोगों को ईडी नए समन भेजे जाने की तैयारी कर रही है।;

Update: 2022-11-07 08:50 GMT

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को जांच के दौरान यंग इंडियन (Young Indian) में संदिग्ध लेन-देन की जानकारी सामने आई मिली है।

जिसके चलते गांधी परिवार और नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े लोगों को नए समन भेजे जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि शेल कंपनियों के जरिए करीब 4-5 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था। ईडी इन मुखौटा कंपनियों के मालिकों/शेयरधारकों/निदेशकों के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पवन बंसल, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत यंग इंडियन के सभी पदाधिकारियों को जल्द ही तलब किया जा सकता है।

वही कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने सोमवार को कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश नहीं होने की बात स्वीकार की और कहा कि वह पूर्व-व्यवस्थित राजनीतिक मजबूरियों के कारण केंद्रीय एजेंसी के सामने खुद को पेश कराने के लिए दो सप्ताह का समय मांगेंगे। उन्होंने कहा, "मैं ईडी के सम्मन का सम्मान करता हूं। मई समझ सकता हूं, लेकिन मेरी व्यस्तता है। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।

शिवकुमार ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू देते हुए कहा कि मेरी भी राजनीतिक जिम्मेदारियां हैं। मैं ईडी (ED) के समन से नहीं भागूंगा। मैं उन्हें जवाब दूंगा," उन्होंने कहा, "मैं अपनी जिम्मेदारी जानता हूं। इसलिए मैं समय मांगता हूं। मैं समन नहीं छोड़ना चाहता, लेकिन यह अपरिहार्य है।' उन्होंने कहा, "जब भी वे मुझे अगली तारीख देंगे, मैं निश्चित रूप से एजेंसी के सामने खुद को पेश करूंगा।"

ये है मामला

बता दे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में शामिल हैं। राहुल गांधी की तरह सोनिया गांधी की भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है। यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (Young Indian Private Limited) के स्वामित्व में है। समाचार पत्र कार्यालय एजेएल के नाम से पंजीकृत है।

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में चल रही जांच के तहत अगस्त में दिल्ली में यंग इंडियन के कार्यालय की तलाशी ली थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की मौजूदगी में हेराल्ड हाउस की इमारत में छह घंटे से अधिक समय तक चली तलाशी अभियान चलाया गया। कांग्रेस पार्टी ने संसद सत्र के ठीक बीच में खड़गे को जारी समन की भी आलोचना की थी।

Tags:    

Similar News