Video: खूंखार आंखें, डरावनी चाल वाले मेहमानों की देखें पहली झलक, इनको अब जयपुर नहीं बल्कि...

70 साल बाद नामीबिया (Namibia) से आठ चीते (Cheetah) भारत आ रहे हैं। इन चीतों को लाने के लिए एक विशेष उड़ान बी747 को नामीबिया भेजा गया है।;

Update: 2022-09-16 06:21 GMT

70 साल बाद नामीबिया (Namibia) से आठ चीते (Cheetah) भारत आ रहे हैं। ये सभी चीते 17 सितंबर को भारत पहुंचेंगे। 1950 से देश में चीतों के विलुप्त होने के बाद उन्हें एक बार फिर भारत लाया जा रहा है। चीतों को लाने के लिए एक विशेष उड़ान बी747 को नामीबिया भेजा गया है। विशेष चार्टर फ्लाइट (Special Charter Flight) से इन चीतों को ग्वालियर लाया जाएगा। इसके बाद इन चीतों को हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno-Palpur National Park) लाया जाएगा।

बता दें पहले उन्हें जयपुर लाया जाना था। लेकिन लॉजिस्टिक समस्या के चलते एक दिन पहले ही प्लान में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने जन्मदिन के मौके पर इन चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। खास बात यह है कि नामीबिया से भारत यात्रा के दौरान इन चीतों को हवा में रहते हुए खाली पेट लाया जाएगा। वन विभाग के अनुसार, नामीबिया से उड़ान भरने के बाद चीतों को सीधे कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (Kuno-Palpur National Park) में भोजन कराया जाएगा।

एहतियात के तौर पर यह अनिवार्य है कि यात्रा के समय किसी जानवर का पेट खाली हो। ऐसा कदम इसलिए उठाया जाता है ताकि लंबी यात्रा के दौरान जानवरों को मिचली जैसी कोई अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी बीच भारत पहुंचने से पहले नामीबिया (Namibia) से इन 8 चीतों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये बैठे नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News