Sputnik V Corona Vaccine भारत में लॉन्च, हैदराबाद में दी गई पहली डोज, जानिये क्या रखी कीमत
भारत में Sputnik V वैक्सीन को डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने आयात किया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके लिए छह कंपनियों से बातचीत चल रही है।;
देश में कोरोना की दूसरी लहर पर जल्द से जल्द प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए रूसी वैक्सीन स्पुतनिक (Sputnik V) वी शुक्रवार को लॉन्च कर दी गई। इसकी पहली डोज हैदराबाद में कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा ने ली। उन्हें यह डोज डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज में दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में Sputnik V वैक्सीन को डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने ही आयात किया है। फिलहाल भारत में इसकी एक डोज के लिए 995 रुपए का खर्च आएगा। भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरह ही Sputnik V वैक्सीन के भी दो डोज लेने पड़ेंगे। कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में इसका आयात और ज्यादा बढ़ेगा, जिससे वैक्सीनेशन ड्राइव को तेजी मिलेगी।
बता दें कि Sputnik V वैक्सीन की पहली खेप भारत में एक मई को ही पहुंच गई थी, लेकिन इसकी पहली डोज आज दी गई है। डॉ. रेड्डीज कंपनी ने इस देरी का कारण भी बताया है। कंपनी का कहना है कि इस टीके को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से मंजूरी मिली है, जिसके बाद इसे लगाने का काम शुरू किया गया।
कंपनी का कहना है कि भारत में भी जल्द इस वैक्सीन का उत्पादन होना लगेगा, जिसके बाद इसकी कीमतों में कमी आएगी। कंपनी भारत में टीका बनाने वाली छह कंपनियों से इसके उत्पादन के संबंध में बातचीत कर रही है।