Srinagar Attack: आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, हमले में 7 साल की मासूम बेटी घायल
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। हमले के दौरान उनकी बेटी भी घायल हो गई है।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकियों (Terrorist) ने मंगलवार को सुरक्षाबलों (Security Force) को निशाना बनाया। श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। हमले के दौरान उनकी बेटी भी घायल हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सौरा इलाके में पुलिस कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी के घर पर फायरिंग की। हमला उस वक्त हुआ जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकल रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठके आतंकवादियों ने श्रीनगर जिले के अंचार इलाके की गनी मोहल्ला में गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई और बेटी घायल बताई जा रही है। बेटी का इलाज किया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मी की पहचान मलिक साहिब सौरा निवासी मोहम्मद सैयद कादरी के पुत्र सैफुल्ला कादरी के रूप में हुई है। सैफुल्ला कादरी अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थे, तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया।