Sunday Special: कब और कैसे हुआ था इतिहास के पन्नों पर दर्ज मुग़ल बादशाह जहांगीर का अपहरण
Sunday Special: हर सप्ताह संडे स्पेशल स्टोरी (sunday special story) में बात खास कहानी या किस्सों की। इस रविवार हम लेकर आए हैं कि अकबर से ज्येष्ठ पुत्र मुग़ल बादशाह जहांगीर (Mughal Emperor Jahangir) की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम किस्से।;
Sunday Special: हर सप्ताह संडे स्पेशल स्टोरी (sunday special story) में बात खास जानकारी, कहानी या किस्सों के बारे में बताया जाता है। इस रविवार हम लेकर आए हैं अकबर से ज्येष्ठ पुत्र मुगल बादशाह जहांगीर (Mughal Emperor Jahangir) की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम किस्से। जिसमें मुग़ल बादशाह जहांगीर का अपहरण सबसे अहम किस्सा है। इतिहास के पन्नों पर लिखा है कि अकबर के निधन के 8वें दिन आगरा दरबार में मुगल सलीम ने खुद को 'जहांगीर' होने का ऐलान कर दिया था। जहांगीर का मतलब होता है दुनिया को जीतने वाला।
जब सिपहसालार ने किया था मुग़ल बादशाह जहांगीर का अपहरण
मुग़ल बादशाह जहांगीर के बादशाह रहते हुए उनका अपहरण हो गया था। ये अपहरण किसी बहारी ने नहीं बल्कि एक सिपहसालार महाबत खां ने किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कालेज में इतिहास पढ़ाने वाली अनुभूति मौर्य ने कहा कि बादशाह को सिर्फ कैद नहीं बल्कि उन्हें उनकी गद्दी से उठाकर अपने पास भी रखा था।
इस आदत से थे परेशान
महाबत खां जहांगीर को जहां रखते हैं। वह उनका दरबार तो नहीं है। लेकिन उनका सभी आदर करते हैं, लेकिन इस जगह से जहांगीर किसी को आदेश नहीं दे सकते हैं। महाबत खां भी बीच में कई बार मुलाकात करते हैं। लेकिन अपहरण की वजह उनकी बुरी संगत थी। जिसके चलते सिपहसालार ने उनका अपहरण किया और कहा कि आप बुरी संगत में हैं और मैं आपको इससे बचाना चाहता हूं।
कभी बेगम के साथ की थी बैलगाड़ी की सवार
वहीं दूसरी तरफ उनकी जिंदगी से जुड़ा एक और किस्सा राजा होते हुए भी बैलगाड़ी की सवारी करना है। टॉमस रो ने अपने एक पत्र में जहांगीर और नूरजहां की एक और दिलचस्प कहानी का जिक्र किया है। टॉमस रो एक रास जहांगीर से मिलना चाहते थे। उन्होंने उनका दिनभर इंतजार भी किया। लेकिन जहांगीर शिकार खेलने के लिए बाहर गए हुए थे। तभी शाम से रात हुई और एक हुक्म आया कि जहांगीर अपने बेगम नूरजहां के साथ बैलगाड़ी में आ रहे हैं। बीच रास्तें में जहांगीर का बैलगाड़ी चलाने का मन हुआ तो शिविर तक की सभी मशालों को बुझा दिया गया। टॉमस रो कहते हैं कि उनको ये दृश्य काफी अच्छा लगा था।