सुपरस्टार रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि हम निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। हम एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आध्यात्मिक राजनीति करेंगे।;

Update: 2020-12-03 07:32 GMT

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज आखिरकार अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर ऐलान कर दिया है। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि वे 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर अगले साल जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि हम निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। हम एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आध्यात्मिक राजनीति करेंगे। एक आश्चर्य और चमत्कार निश्चित रूप से होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में आने की चर्चा लंबे समय से थी। जिसका अब इंतजार खत्म हो गया है। वे जनवरी में अपनी पार्टी को लॉन्च कर देंगे। बता दें कि साल 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर रजनीकांत ने कमर कस ली है। वह इस चुनाव में पूरे जोर शोर के साथ उतरेंगे।

Tags:    

Similar News