केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, 11वीं की परीक्षा पर लगाई अंतरिम रोक

सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए 6 सितंबर से शुरू हो रहीं 11वीं क्लास की फिजिकल परीक्षा पर रोक लगा दी है।;

Update: 2021-09-03 11:13 GMT

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केरल सरकार (Kerala Government) को एक बड़ा झटका देते हुए 6 सितंबर से शुरू हो रहीं 11वीं क्लास की फिजिकल परीक्षा (Physical examination of class 11) को फिलहाल रोक दिया गया है। कोर्ट ने राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए यह आदेश सुनाया है। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि राज्य में 6 सितंबर से 11वीं की परीक्षा फिजिकल तौर पर कराने पर रोक लगाई जा रही है।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभी स्थिति चिंताजनक है। हम बच्चों को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं। अभी हाल ही में 35 हजार से ज्यादा मामले हर दिन सिर्फ केरल से सामने आ रहे हैं। अब इस मामले की सुनवाई 13 सितंबर को होगी। राज्य सरकार ने 6 सितंबर से 11वीं क्लास की फिजिकल परीक्षा करने का निर्णय लिया था।

केरल में हर दिन 35 हजार मामले मिल रहे

भारत में हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें 40 से 50 हजार से बीच मामले दर्ज हो रहे हैं। इस मामले में तेजी का मुख्य कारण सिर्फ एक राज्य है, वो है केरल। केरल में हर दिन 35 से 40 हजार के बीच मामले देखने को मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 45,624 मामले सामने आए हैं। जिसमें केवल केरल राज्य से 32,097 मामले देखने को मिले हैं। पूरे केरल में 41,22,133 मामले सामने आ चुके हैं। 

Tags:    

Similar News