Air pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण पर पंजाब को 'सुप्रीम' फटकार, SC ने कहा- सिर्फ दोषारोपण का खेल जारी
Delhi Air pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वायु प्रदूषण के मुद्दे पर पंजाब की आप सरकार की खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पराली जलाना बंद होना चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो बुलडोजर...;
Delhi Air pollution: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने पराली जलाने को लेकर पंजाब सरकार की खिंचाई की। इसमें कहा गया कि हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं चल सकती। कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि पराली जलाना बंद हो। हम नहीं जानते कि आप यह कैसे करते हैं, यह आपका काम है। लेकिन इसे रोका जाना चाहिए। इस समस्या का आपको हल तलाशना होगा।
राजस्थान सरकार को भी सख्त निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और अन्य राज्यों को त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों से संबंधित मुद्दे पर अपने पहले के आदेश का पालन करने का भी निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को विशेष रूप से त्योहार के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि प्रदूषण का प्रबंधन करना हर किसी का कर्तव्य है। प्रदूषण के मामले को हर कोई आगे बढ़ा देना चाहता है।
पंजाब में पराली जलाने के अब तक 19463 मामले सामने आए
पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी होती हुई नजर नहीं आ रही है। सोमवार को पराली जलाने के मामलों ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब में 2060 जगहों पर पराली जलाने के मामले सामने आए जबकि इसी तारीख को पंजाब में पिछले साल 599 पराली जलाने के मामले सामने आए थे। पंजाब में पराली जलाने के अब तक 19463 मामले सामने आ चुके है। जिसकी वजह से अब पंजाब के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, इसकी वजह से देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हवा में जहर घुल गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भगवंत मान सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।