Defamation Case: राहुल को SC से राहत, कांग्रेस बोली- नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत, जानें किसने क्या कहा...

Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि (Modi Surname Defamation) मामले में राहुल की सजा पर रोक लगा दी है। इसके बाद से ही विपक्ष लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रहा है। पढ़ें किसने क्या कहा...;

Update: 2023-08-04 09:04 GMT

Defamation Case: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को बड़ी राहत दे दी है। मोदी सरनेम मानहानि केस (Modi Surname Defamation Case) में राहुल की सजा पर रोक लगी दी गई है। इसके बाद से ही पूरे विपक्ष खेमे में खुशी की लहर दौड़ उठी है। राहुल की जीत के बाद विपक्ष का बीजेपी पर पलटवार शुरू हो गया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। यह सच्चाई और न्याय की जीत है।

विपक्षी एकता को मिलेगी मजबूती- पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी राहुल गांधी की जीत पर बधाई देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इससे विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज को मजबूत किया है। 'INDIA' की आवाज एक बार फिर से संसद में गूंजेगी। जनता के अधिकारों की आवाज को मजबूत करने के लिए माननीय न्यायालय का आभार करता हूं।

अधीर रंजन ने की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात

कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है। राहुल गांधी के संसद के लौटने को लेकर बातचीत की है। स्पीकर ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर झूठे इल्जाम लगाए गए थे। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश की गई थी। बीजेपी की घिनौनी साजिश बेनकाब हो गई है। आज सत्य की जीत हुई है। राहुल गांधी की ये जीत पीएम मोदी पर भारी पड़ेने वाली है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी राहुल को बधाई देते हुए कहा कि अब एक बार फिर से लोकतंत्र के गलियारे में सत्य की दहाड़ सुनाई देगी।

यह 'INDIA' की जीत है- CM बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल को राहत मिलने पर कहा 'अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो।' उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते। यह INDIA की जीत है।

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली- CM सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई है। यह जीत सच्चाई की जीत है। देश की सर्वोच्च अदालत का आभार। सत्यमेव जयते।

ये भी पढ़ें...Defamation Case: मोदी सरनेम केस में Rahul को SC से बड़ी राहत, सजा पर लगाई रोक, सदस्यता हुई बहाल

Tags:    

Similar News