16 बागी विधायकों का निलंबन होगा या नहीं... आज होगा सुप्रीम कोर्ट में शिंदे सरकार की किस्मत का फैसला

पिछले कई दिनों से सत्ता को लेकर महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक आज खत्म हो सकती है। क्योकि आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा। जिसमें एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार के भाग्य का फैसला तय होगा।;

Update: 2022-07-11 03:43 GMT

पिछले कई दिनों से सत्ता को लेकर महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक आज खत्म हो सकती है। क्योकि आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा। जिसमें एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार के भाग्य का फैसला तय होगा।

यह याचिका उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की ओर से दायर की गई है। याचिका में 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है। जिसमें बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी उन विधायकों में शामिल हैं जिन्हें याचिका में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। अगर सुप्रीम कोर्ट आज एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ फैसला सुनाता है तो एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी पेंच फंस सकता है।

बता दें शिंदे ने सीएम और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है, लेकिन अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के कारण कैबिनेट विस्तार (Cabinet Cabinet) में देरी हो रही है। इसी वजह से सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की तरफ तिकी हुई है।

महाराष्ट्र की सियासत पर नजर रखने वालो का मानना है कि बड़ा मसला 16 बड़ी विधायकों की अयोग्यता को लेकर है। उद्धव सरकार गिरने के बाद से उन पर अयोग्यता की तलवार लटकी हुई है। पहली सुनवाई के बाद उन्हें आज तक का अतिरिक्त समय दिया गया। शायद यही वजह है कि नई महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के मंत्रालयों का बंटवारा नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News