Surat Accident: सूरत हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 15 के पार, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
सूरत हादसे में मृतकों और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।;
सूरत के किम मंडवी हाईवे पर एक हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो चुकी है। सूरत में सड़क पर सो रहे 18 लोगों को ट्रक ने कुचला था। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी शोक व्यक्त किया। साथ ही मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने सूरत हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया है।
प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही गुजरात सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा कि सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण जानमाल का नुकसान बहुत दुखद है। मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना है और प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाए। पीएमओ ने कहा कि पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सूरत में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को यह पैसा दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।