जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार हैं सुरेश राणा- थानाभवन सीट पर इन दिग्गजों से है मुकाबला, जानें इनके बारे में

शामली जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने लिखित बयान जारी किया था। बयान के मुताबिक, यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा जो थानाभवन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं, उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें 10 फरवरी को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 40 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की थी।;

Update: 2022-03-09 10:14 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government ) में गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Sugarcane Minister Suresh Rana) की। सुरेश राणा बीते दिनों चुनाव के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आज जब उन्होंने थानाभवन विधानसभा (Thana Bhavan Assembly) के 40 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की थी। हालांकि, सुरेश राणा की इस मांग को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। शामली जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने लिखित बयान जारी किया था। बयान के मुताबिक, यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा जो थानाभवन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं, उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें 10 फरवरी को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 40 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की थी। उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया।

हैट्रिक लगाने की फिराक में हैं सुरेश राणा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुरेश राणा साल 2012 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से थानाभवन सीट से चुनाव लड़े थे। सुरेश राणा ने रालोद प्रत्याशी अशरफ अली खां को हराकर जीत दर्ज की थी। 2017 में दूसरी बार सुरेश राणा चुनावी मैदान में उतरे। उन्होंने बसपा उम्मीदवार अब्दुल वारिस राव को लगभग 16 हजार 817 वोटों से हराकर अपने नाम जीत दर्ज की थी। जिसके बाद राणा को राज्यमंत्री बनाया गया, बाद में उन्हें योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री बना दिया। इस बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने सुरेश राणा को थानाभवन विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर इस बार भी सुरेश राणा चुनाव जीत ने में सफल रहते हैं तो उनकी इस सीट पर जीत की हैट्रिक हो जाएगी। थानाभवन सीट पर भाजपा के सुरेश राणा के खिलाफ कांग्रेस ने सत्य सय्यम सैनी, बीएसपी ने जहीर मलिक, रालोद ने अशरफ अली और एआईएमआईएम ने इकराम को मैदान में उतारा है। हालांकि, वे इस सीट को जीत पाने में सफल होते हैं या नहीं 10 मार्च को साफ हो जाएगा। 

राजनीति में प्रवेश करने से पहले सुरेश कुमार राणा किसान थे

सुरेश कुमार राणा (उर्फ सुरेश कुमार) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित एक दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञ हैं। भाजपा नेता सुरेश कुमार राणा वर्तमान में उत्तर प्रदेश की थानाभवन विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राणा ने पहले उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य किया है और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट में शामिल हैं। वे गन्ना मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह एक स्थानीय फायरब्रांड ठाकुर राजनेता हैं जो 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगे भड़काने में शामिल थे! सुरेश राणा का जन्म 1970 में शामली के थानाभवन में एक राजपूत परिवार में हुआ था। चुनावी हलफनामे के अनुसार राणा ने राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है। राजनीति में प्रवेश करने से पहले वह पेशे से एक किसान थे। 

Tags:    

Similar News