Surgical Strike के 3 साल : सेना ने आतंकी कैंपों को तबाह कर लिया शहीदों का बदला, 10 प्वाइंट में जानें पूरा घटनाक्रम
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप पर आतकवादियों ने 18 सितंबर 2016 को हमला किया था। इस हमले में सेना के 18 जवानों शहीद हो गए थे। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर शहीद जवानों का बदला लिया था।;
आज से ठीक तीन साल पहले (29 सितंबर 2016) को भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की थी। आतंकी कैंपों को तबाह कर उरी हमले (Uri Attack) में शहीद हुए जवानों का बदला लिया था। भारत के इतिहास में 29 सितंबर को सेना के द्वारा उठाए गए इस कदम को सबसे गौरवशाली पलों के रूप में याद किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप पर आतकवादियों ने 18 सितंबर 2016 को हमला किया था। इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। सर्जिकल स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने के मौके पर 10 प्वाइंट में जानते हैं पूरा घटनाक्रम...
सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को इस तरह दिया अंजाम
* ऑपरेशन के लिए इंडियन आर्मी ने पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) को चुना। ऑपरेशन पीओके में रात 12:30 बजे शुरू हुआ।
* स्पेशल फोर्स के कमांडो को हेलिकॉप्टर के जरिए एलओसी पर उतारा गया था।
* इसके बाद स्पेशल फोर्स के कमांडो कई किलोमीटर की दूरी रेंगकर तय की थी।
* इंडियन आर्मी को पीओके में स्थित आतंकियों के कैंपों की पहले से सटीक जानकारी थी।
* स्पेशल फोर्स के कमांडो पूरी तरह से अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे।
* सेना ने पीओके में चार अलग-अलग सेक्टर में ऑपरेशन किए।
* ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक सुबह लगभग 4:30 बजे खत्म हुआ था
* सेना ने आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त कर करीब 50 आतंकियों को मार गिराया।
* इस कार्रवाई के बाद सभी सैनिक सही सलामत वापस लौट आए।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री, एनएसए अजीत डोभाल ऑपरेशन से जुड़े थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App