Sushant Singh Rajput: सुशांत मामले में कल एफआईआर दर्ज करेगी सीबीआई, नीतीश कुमार ने जताया केंद्र का आभार

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को केंद्र ने मंजूर कर लिया है। जानकारी मिली है कि सीबीआई कल सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।;

Update: 2020-08-05 16:24 GMT

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को केंद्र ने मंजूर कर लिया है। जानकारी मिली है कि सीबीआई कल सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। इसी बीच नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए केंद्र का आभार जताया है।

नीतीश कुमार ने किया ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।

कल भेजी थी अनुशंसा

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल केंद्र सरकार को सीबीआई जांच से संबंधित अपनी सिफारिश भेजी थी। नीतीश कुमार ने कहा था कि स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के०के० सिंह द्वारा पटना में स्व० सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।

Tags:    

Similar News