Sushant Singh Rajput: सुशांत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की CBI जांच की मांग, उद्धव ठाकरे ने लगाया ये आरोप
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हर रोज नई-नई बात सामने आ रही है। ऐसे में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं इस मामले में उद्धव ठाकरे का भी बयान सामने आया है।;
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हर रोज नई-नई बात सामने आ रही है। ऐसे में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं इस मामले में उद्धव ठाकरे का भी बयान सामने आया है।
नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। साथ ही अभी तक कई नेताओं ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इसी मसले में एक नाम अब नीतीश कुमार का भी जुड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब नीतीश कुमार ने भी सुशांत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
उद्धव ठाकरे ने दिया बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस मामले में अपना बयान जारी किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सुशांत के केस में खराब राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा है कि मुंबई पुलिस कोरोना काल में भी बेहतरीन जांच कर रही है। ऐसे में अगर किसी के पास कोई सबूत हो तो वो सामने आएं।