निलंबित टीएमसी सांसद संसद के शीतकालीन सत्र के अंत तक धरने पर बैठे
टीएमसी का कहना है कि हम लोकतंत्र को बचाने और संसद को बचाने के लिए लड़ेंगे।;
तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के निलंबित राज्यसभा सांसद (Suspended Rajya Sabha MPs) डोला सेन और शांता छेत्री (Dola Sen and Shanta Chhetri) अन्य नेताओं के साथ बुधवार से संसद परिसर में गांधी प्रतिमा (Gandhi statue) के सामने धरना पर बैठ गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि वे रोजाना सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। उनका विरोध हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 23 दिसंबर तक धरना जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा के तृणमूल सांसद संसदीय लोकतंत्र को बचाने की कोशिश में संसद से निलंबित किए गए विभिन्न दलों के 12 सांसदों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पूरे सप्ताह धरना स्थल पर जाएंगे। टीएमसी का कहना है कि हम लोकतंत्र को बचाने और संसद को बचाने के लिए लड़ेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी वर्ष अगस्त में मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामे को लेकर राज्यसभा से 12 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने का सांसद विरोध कर रहे हैं। जिसके कारण उस समय सत्र को निर्धारित समय से दो दिन पहले समाप्त करना पड़ा था।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा था कि 12 सांसदों का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। जिन सदस्यों ने सदन के खिलाफ बेअदबी की थी, उन्होंने पछतावा नहीं है, उन्होंने माफी भी नहीं मांगी है। इसलिए, मुझे लगता है कि विपक्ष की अपील (निलंबन रद्द करने के लिए) विचार करने लायक नहीं है।