Taliban Vs Panjshir: तालिबान ने की अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की हत्या, पंजशीर में संघर्ष जारी

  • Taliban Vs Panjshir: तालिबान ने रोहुल्लाह सलेह को पहले टॉर्चर किया और उसके बाद बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। ये घटना पंजशीर की बताई जा रही है। अमरुल्लाह सालेह की बड़े भाई हत्या कर दी गई है। गुरुवार रात को तालिबान और नॉदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उस घटना में ही अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को मार गिराया गया।
;

Update: 2021-09-10 12:58 GMT

Taliban Vs Panjshir अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पंजशीर पर अपना हुकुमत जमाने के लिए संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) के बड़े भाई की हत्या कर दी है्। तालिबान ने रोहुल्लाह सलेह (Rohullah Saleh) को पहले टॉर्चर किया और उसके बाद बेरहमी से मौत (Murder) के घाट उतार दिया। ये घटना पंजशीर की बताई जा रही है। अमरुल्लाह सालेह की बड़े भाई की हत्या कर दी गई है। गुरुवार रात को तालिबान और नॉदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उस घटना में ही अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को मार गिराया गया।

इस पर कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अमरुल्लाह सालेह का कोई अधिकारिक बयान दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना पंजशीर की बताई जा रही है। जहां पर अभी भी तालिबान का संघर्ष जारी है। अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की हत्या जानकारी मिली है कि गुरुवार रात को तालिबान और नॉदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

उस घटना में ही अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को मार गिराया गया। ऐसी खबर है कि तालिबान के लड़ाकों ने रोहुल्लाह सलेह को काफी टॉर्चर किया था। अभी तक इस खबर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अमरुल्लाह के भाई की हत्या हो जाना एक बड़ी घटना है। जिसके आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। तालिबान ने इससे पहले भी कई ऐसी हत्याओं को अंजाम दिया है।

Tags:    

Similar News