Tamil Nadu: पुडुचेरी जा रही बस ऑटो-रिक्शा से टकराई, 6 की मौत

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ है। पुडुचेरी (Puducherry) जा रही स्टेट रोडवेज बस की एक ऑटो-रिक्शा से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।;

Update: 2023-05-04 15:29 GMT

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ है। पुडुचेरी (Puducherry) जा रही स्टेट रोडवेज बस की एक ऑटो-रिक्शा से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा कांचीपुरम (Kanchipuram) जिले के मनमई गांव में ममल्लापुरम के पास ईस्ट कोस्ट रोड पर हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ये हादसा आज गुरुवार को दिन में हुआ है।

इस हादसे मारे गए लोगों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस लोगों की पहचान कर मृतकों के परिजनों से संपर्क कर सूचना दे रही है। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज दिन में मनमई गांव में ममल्लापुरम के पास ईस्ट कोस्ट रोड पर बस और ऑटो-रिक्शा के टक्कर की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News