तमिलनाडु : सिंगापुर होते हुए चीन से लौटा कारोबारी कोरोना संक्रमित

तमिलनाडु में चीन से लौटा एक कारोबारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कारोबारी सिंगापुर होते हुए चीन से तमिलनाडु पहुंचा है।;

Update: 2022-12-29 09:25 GMT

तमिलनाडु में चीन से लौटा एक कारोबारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारी सिंगापुर होते हुए चीन से तमिलनाडु पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जानकारी गुरुवार को दी है। उन्होंने बताया कि चीन से भारत आए कारोबारी की कोरोना जांच करवाई तो वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

उन्होंने बताया कि कारोबारी (37) बुधवार को शहर पहुंचा और हवाई अड्डे पर जांच में वह संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि सलेम के पास एलाम्पिल्लाई के रहने वाले कपड़ा कारोबारी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। लेकिन कोरोना जांच में कारोबारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

उन्होंने बताया कि कारोबारी को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है। इसके साथ वह स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में है। इससे पहले दुबई तथा कंबोडिया से बुधवार को चेन्नई लौटे दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा  चीन से कोलंबो होते हुए मदुरै आई एक महिला और उसकी छह साल की बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं।

बता दें कि चीन समेत कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर मचा रहा है। कई देशों में बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड में है। इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार बैठकें कर रही हैं।

Tags:    

Similar News