तमिलनाडु में पेट्रोल तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ, वित्त मंत्री पलानीवेल ने बताई यह वजह

तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती करके सबको चौंका दिया है। हालांकि विपक्ष अभी भी खुश नहीं है और मांग कर रहा है कि यह कटौती पांच रुपये प्रति लीटर तक होनी चाहिए थी।;

Update: 2021-08-13 15:09 GMT

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर तीन रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। प्रदेश के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने शुक्रवार को पेश पहले पेपरलेस बजट में इसका उल्लेख किया। पेट्रोल के दाम प्रति लीटर तीन रुपये कम करने से सरकार को सालाना 1160 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार का पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुए कहा कि मुझे सदन को बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर कम करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि द्रमुक ने विधानसभा चुनावों के दौरान वादा किया था कि अगर सरकार बनेगी तो पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये और डीजल की कीमतों में चार रुपये तक की कटौती की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। विपक्ष का कहना है कि सरकार को चुनावी वायदे के अनुरूप कटौती करनी चाहिए।

महंगे पेट्रोल-डीजल से जनता त्रस्त

तमिलनाडु की जनता भले ही राहत महसूस कर रही है, लेकिन बाकी जगह लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अप्रैल 2020 में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये थी, जो बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सभी महानगरों में पेट्रोल का दाम 100 से पार चल रहा है। दिल्ली में डीजल की कीमत भी 62.29 रुपये प्रति लीटर (अप्रैल 2019) से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।  

Tags:    

Similar News