तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री बोले- चेन्नई एयरपोर्ट पर 2 प्रतिशत यात्रियों की रैंडमली तरीके से की जा रही जांच, मंकीपॉक्स को लेकर दिया ये बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने बताया कि हर रोज एयरपोर्ट पर 30 से 40 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रतिदिन आती हैं।;
भारत (India) में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच केरल राज्य में मंकीपॉक्स (monkeypox) का केस सामने आया है। जिसके बाद राज्य में सरकार अलर्ट पर है। केरल में सामने आए मंकीपॉक्स के मामले के मद्देनजर चेन्नई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम (Tamil Nadu Health Minister MA Subramaniam) और स्वास्थ्य सचिव सेंथिल कुमार (Health Secretary Senthil Kumar) ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बाताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर 2 प्रतिशत यात्रियों की रैंडमली तरीके से जांच की जाती है।
39 यात्रियों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने बताया कि हर रोज एयरपोर्ट पर 30 से 40 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रतिदिन आती हैं। जिसमें लगभग 5,000 से 9,000 यात्री आते हैं। पिछले 14 दिनों में हमें 531 उड़ानें मिली, जिसमें 1,00,153 यात्रियों की जांच की गई। इनमें 39 यात्रियों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और इसके बाद से सभी होम क्वारंटाइन हैं। अभी तक राज्य में मंकीपॉक्स का कोई केस सामने नहीं आया है।
2% of passengers are checked randomly at Chennai airport. 30-40 Int'l flights with 5,000-9,000 paX come daily. In last 14 days, we received 531 flights with 1,00,153 passengers. 39 passengers had COVID & they're home quarantined. No monkeypox cases found in state: Ma Subramanian pic.twitter.com/WO5ycCYOQg
— ANI (@ANI) July 16, 2022
मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए 10-15 बिस्तरों वाला एक अलग वार्ड शुरू किया
स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने आगे कहा कि हमने केंद्र की मोदी सरकार से मंकीपॉक्स के परीक्षण केंद्र की अनुमति देने का अनुरोध किया है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार चेन्नई में परीक्षण केंद्र के लिए अनुमति देगा। राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में हमने एहतियात के तौर पर मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए 10-15 बिस्तरों वाला एक अलग वार्ड शुरू किया है।