Tamil Nadu Accident: चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक-वैन की भीषण टक्कर, 7 महिलाओं की मौत, 13 लोग घायल
Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले के नटरामपल्ली के पास चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। इसमें 7 महिलाओं की मौत हो गई और 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;
Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सोमवार यानी आज तड़के चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर डिवाइडर के पास खड़ी टूरिस्ट वैन (Tourist Van) को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें 7 महिलाओं की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सभी घायल लोगों को जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिनी ट्रक वैन से टकरा गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे और कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर की दो दिवसीय यात्रा के बाद वापस घर जा रहे थे। यह सभी गांव के लोग दो वैन में सवार थे। बेंगलुरु-चेन्नई हाईवे पर नटरामपल्ली के पास उनमें से एक वैन का टायर फट गया और उसको सही करने का काम किया जा रहा था। इसी बीच कुछ यात्री वैन से बाहर निकलकर सड़क के बीचोबीच बैठ गए। उसी समय, कृष्णागिरि से आ रहा एक मिनी ट्रक वैन से टकरा गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
अस्पताल में भर्ती घायल लोग
मृतकों की पहचान मीरा, देइवानई, सीताम्मल उर्फ सेल्वी, देवकी, सवित्री, कलावती और गीतांजलि के रूप में की गई है। घायलों में 10 लोग वैन के यात्री और 3 लोग ट्रक के यात्री थे। जो लोग घायल हुए थे उन्हें कृष्णागिरी और तिरुपत्तूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और वानियमबाड़ी के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। नटरामपल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी की पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को 1 लाख रुपये और घायलों व अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।