Tamil Nadu: ताश के पत्तों की तरह ढही दो मंजिला इमारत, दबकर तीन मजदूरों की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल का दौरान किया। रेस्क्यू कर मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया गया।;

Update: 2021-02-02 03:04 GMT

तमिलनाडु में मदुरै में एक दो मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलवे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को मदुरै के वेस्ट वडामपोक्की स्ट्रीट में हुआ है। यह इमारत निर्माणाधीन थी। इस हादसे में इमारत में काम करने वाले तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत की कंक्रीट की छत बनाने के लिए निर्मित इस्पात संरचना के ढह जाने से ये हादसा हुआ है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल का दौरान किया। रेस्क्यू कर मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया गया।

पुलिस का कहना है कि कुछ मजदूर दोपहर के बाद इमारत में इस्पात की सलाखों का ढांचा बनाने का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान वह अचानक टूटकर उन पर गिर गया। मलबे के नीचे कुल छह मजदूर दब गए थे। जिसमें तीन की मौत हो गई और तीन को बचा लिया गया।

Tags:    

Similar News