तमिलनाडु: बस में शराब पीते स्कूली छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट के अनुसार, बस में स्कूली बस (School Bus) में सवार सभी स्टूडेंट्स चेंगलपट्टू (Chengalpattu) के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं।;
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेंगलपट्टू जिले (Chengalpattu District) में स्कूली छात्रों (School Students) का चलती बस में शराब पीते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड किया गया ये वीडियो छात्रों में से किसी एक ने रिकॉर्ड किया है। वायरल वीडियो में लड़कियों और लड़कों के एक ग्रुप बीयर की बोतल खोलते और पीते हुए दिखाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बस में स्कूली बस (School Bus) में सवार सभी स्टूडेंट्स चेंगलपट्टू (Chengalpattu) के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में ये वीडियो पुराना वीडियो माना जा रहा था। लेकिन बाद में इस घटना के वीडियो की सच्चाई का पता चला। ये घटना बीते मंगलवार की है।
जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
स्टूडेंट्स अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में तिरुकाझुकुंद्रम (Thirukazhukundram) से ठाचूर जा रही बस में सवार थे। वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने कहा है कि अधिकारियों ने घटना को संज्ञान में लिया है। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है...