तवांग झड़प के बाद एक्शन में आई भारतीय वायुसेना, अरुणाचल में करेगी 2 युद्धाभ्यास

तवांग (Tawang) में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों (Indian Soldier) के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh) में दो बड़े युद्धाभ्यास कराने का बड़ा फैसला किया है।;

Update: 2022-12-13 07:07 GMT

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों (Indian Soldier) के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) एक्शन मोड़ में आ गई है। इसी बीच वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh) में दो बड़े युद्धाभ्यास कराने का बड़ा फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का पहला अभ्यास 15 दिसंबर से शुरू होगा।

जबकि दूसरा अभ्यास 20 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वही पिछले कुछ हफ्तों से चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश में हवाई उल्लंघन कर रहा है। जिसे रोकने के लिए भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमानों (Indian Air Force Aircraft) को दो तीन जगहों पर तैनात किया है। बता दें कि 9 दिसंबर को भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें भारतीय सेना (Indian Air Force) ने चीन के 300 सैनिकों के मंसूबे को नाकाम कर दिया था।

इस घटना के पीछे चीन की सोची समझी साजिश थी, जिसका मौके पर फायदा उठाने के लिए ड्रैगन 9 दिसंबर की रात को पूरी तैयारी के साथ 300 सैनिकों को लेकर ऊपर पहुंच गया। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं (Indian Army) आमने-सामने आ गईं। फिर भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) ने तब जवाबी कार्रवाई की और 300 चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) को खदेड़ डाला। इस झड़प में दोनों सेनाओं के कुछ जवान घायल हो गए है।

Tags:    

Similar News