तवांग विवाद पर ओवैसी ने किया सरकार पर हमला, कहा 56 इंच का सीना कहां गया
अरुणाचल प्रदेश में हुए तवांग विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर निशाना साधा है। ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चीन के मुद्दे पर देश से झूठ बोल रही है। चीन हमारी सीमाओं में घुसकर बैठा है लेकिन सरकार जनता को गुमराह कर रही है।;
अरुणाचल प्रदेश में हुए तवांग विवाद पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरते नजर आ रहा है। एक के बाद एक नेता सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी चीन के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए पीएम पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चीन के मुद्दे पर देश से झूठ बोलती है। गलवान घाटी में हुई विवाद में भी सरकार ने हमसे झूठ बोला था। एक बार फिर से सरकार देश की जनता को गुमराह करने का काम रही है।
ओवैसी का सरकार पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने तवांग विवाद मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना 9 दिसंबर को हुई थी। लेकिन सरकार का बयान 12 दिसंबर को आता है। लाइन ऑफ कंट्रोल पर चीन गांव बसा रहा है, डेपसांग में चीन की पूरी फौज बैठी हुई है। लेकिन सरकार जनता को गुमराह करने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है। सैटेलाइट इमेज में साफ देखा जा सकता है कि चीनी सैनिक भारत की सीमाओं में घुसपैठ कर चुका है। हमारे सैनिक बहुत बहादुर है, लेकिन सरकार बहुत कमजोर है।
56 इंच का सीना अब कहां गया- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी दावा किया है कि चीन ने बफर जोन बना रखा है। जिससे हमारी सेना पेट्रोलिंग नहीं कर पा रही है। चीन को लेकर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। चीन हमसे हमारी जमीन छीन रहा है। लेकिन मोदी सरकार चीन विवाद पर झूठा बयान दे रही है। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। 56 इंच के सीने वाले पीएम अब डर क्यों रहे हैं। हमें चीन से डटकर सामना करने की जरूरत है। लोगों को गुमराह करना इसका निदान नहीं है। मेरी वफादारी पर लोग शक करते हैं क्योंकि मैं मुसलमान हूं।