शिक्षक भर्ती घोटाला: बीजेपी ने खोला ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा, टीएमसी ने बुलाई बैठक, अर्पिता मुखर्जी ने गुनाह किया कबूल

बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी के मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है।;

Update: 2022-07-28 10:26 GMT

बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी (TMC) के मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी (Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है और पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग की है। वहीं टीएमसी ने शाम 5 बजे इस मामले पर अहम बैठक बुलाई है।

पार्थ चटर्जी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 10 फ्लैट्स के कागज हैं और एक ही जगह पर तीन फ्लैट डायमंड सिटी में हैं। दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सुपर लग्जरी अपार्टमेंट में सिर्फ कुत्तों के रहने की जगह थी। पार्थ चटर्जी के पेट डॉग रहा करते थे। सबसे हैरानी की बात ये है कि जहां से पैसे का अंबार निकल रहा है। वहां पर ममता बनर्जी जैसी मुख्यमंत्री जी वो एक दम चुप और शांत बैठी हैं।

आगे कहा कि बीजेपी ने शिक्षक भर्ती घोटाले समेत ममता पर लगे अन्य घोटालों का भी जिक्र किया। 50 करोड़ का कैश अर्पिता जैसी महिला के पास निकल सकता है तो ईडी इस मामले की अच्छे से जांच करे। अर्पिता के दो बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्थ ने उनके प्लैट को मिनी बैंक बना दिया था और दूसरा पैसा नीचे से ऊपर तक जाया करता था।

अर्पिता मुखर्जी ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की बातों को मानने के लिए बाध्य थी। उसके घरों का इस्तेमाल कैश के लिए किया जा रह था। टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार शाम 5 बजे तृणमूल अनुशासन समिति की आपात बैठक बुलाई है। तृणमूल भवन में बुलाई गई इस बैठक की जानकारी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने दी। इस बैठक में पार्थ चटर्जी के खिलाफ कड़ा एक्शन पार्टी की और से लिया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News