दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet के विमान में आई तकनीकी खराबी, पाकिस्तान में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली (Delhi) से दुबई (Dubai) जा रही स्पाइसजेट SG-11 फ्लाइट(SpiceJet Flight) में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद फ्लाइट की पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग ( Emergency Landing) कराई गयी।;

Update: 2022-07-05 08:07 GMT

दिल्ली (Delhi) से दुबई (Dubai) जा रही स्पाइसजेट SG-11 फ्लाइट(SpiceJet Flight) में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद फ्लाइट की पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग ( Emergency Landing) कराई गयी।

जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट को कराची में उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अब एक और विमान को कराची भेजा गया है। जो वहां मौजूद यात्रियों को लेकर दुबई के लिए रवाना होगा।

वही स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। कराची में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कि गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।

Tags:    

Similar News