तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामला: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में मंगलवार तक टली सुनवाई, ASG ने बताई वजह
तजिंदर बग्गा की की गिरफ्तारी मामले पर दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी सत्य पाल जैन ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में दाखिल मामले पर जानकारी दी।;
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी मामले पर दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी सत्य पाल जैन ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में दाखिल मामले पर जानकारी दी। गुरुग्राम में रात 12 बजे बग्गा को पेश किया गया और जज ने घर वापस भेज दिया। बग्गा मामले पर अब बीजेपी दिल्ली सीएम के घर के बाहर हल्लाबोल करेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने मीडिया को बताया कि तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को फिलहाल टाल दिया गया है। पंजाब सरकार ने पंजाब और हरियाणा होईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। मामले को मंगलवार 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था। इसलिए, मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी।
एएसजी सत्य पाल जैन ने बताया कि मैंने कल कहा था कि दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा जारी तलाशी वारंट को देखते हुए हमने बग्गा को अपनी हिरासत में लिया और उसे दिल्ली ले आए। उनका मेडिकल कराया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें रिहा कर घर जाने की इजाजत दे दी। लेकिन पंजाब सरकार ने आज औपचारिक रूप से कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है। लेकिन हमें 2 आवेदनों की कॉपी मिली है। एक पुलिस आयुक्त को रोकने के लिए और दूसरा दिल्ली और हरियाणा पुलिस को निर्देश देने के लिए कि सीसीटीवी कैमरों को संरक्षित किया जा सकता है। जब आवेदन मंगलवार को सूचीबद्ध किए जाएंगे तो हम जवाब देंगे।