तेलंगाना: 7 किमी पैदल चलकर करवाई डिलीवरी, आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने ऐसे की गर्भवती महिला की मदद
आंगनबाड़ी की महिलाओं को रास्ते में ही एक महिला की डिलीवरी करवानी पड़ी। वो उन्हें अस्पताल ले जा रही थी।;
तेलंगाना में कल एक गर्भवती महिला ने अस्पताल जाने के रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि 3 स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी महिलाएं उसे 7 किमी तक स्ट्रेचर पर ले गई। लेकिन प्रसव पीड़ा बीच रास्ते में ही शुरू होने के कारण रास्ते में ही बच्चे की डिलीवरी करनी पड़ी।
ये है मामला
3 स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती आदिवासी महिला को कल भद्राद्री कोठागुदेम के मुलकलपल्ली में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुसुगुडेम गांव से 7 किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर ले गई। लेकिन फिर एक जंगल में रास्ते में ही तेज प्रसव पीड़ा महसूस हो गई। जिसके बाद श्रमिकों ने महिला को बच्चा देने में मदद की।
Telangana:3 health&Anganwadi workers carried pregnant tribal woman on stretcher for 7 kms from Pusugudem village to a primary health centre in Mulakalapalli,Bhadradri Kothagudem yesterday. Workers helped the woman deliver baby when she felt intense labour pain on way in a forest. pic.twitter.com/HvKB512Mqu
— ANI (@ANI) March 29, 2020