Telangana Election 2023: अमित शाह ने पूछा कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया, तेलंगाना से खड़गे ने दिया जवाब

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच आज यानी शनिवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने तेलंगाना का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सीएम केसीआर पर जोरदार हमला बोला।;

Update: 2023-08-26 16:45 GMT

Telangana Assembly Election: इस साल के आखिर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच आज यानी शनिवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने तेलंगाना का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केसीआर (CM KCR) और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं। आप लोग यहां सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यहां जुटे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना यहां की जनता और कांग्रेस के कारण बना है, लेकिन इसका क्रेडिट कोई और ले रहा है।

कांग्रेस जनता के लिए काम करती है

खड़गे ने कहा कि केसीआर के पास पहले इतनी शक्ति नहीं थी। उन्हें हमने शक्ति दी है, लेकिन अब केसीआर BJP के दोस्त बन गए हैं। ये दोस्ती अंदरूनी है। इसके बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। कांग्रेस जनता के लिए काम करती है, लेकिन भाजपा वाले कहते हैं कि हमने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाने का काम किया। कांग्रेस नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया। भारत को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया है। आईआईटी, एम्स, आईआईएम, इसरो और डीआरडीओ ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस ने दी है, फिर भी बीजेपी पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है।

खड़गे ने जनता से किया ये वादा

खड़गे ने जनता से वादा किया है कि जो जमीन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से छीन ली गई, उसे वापस दिलाएंगे। कर्नाटक में हम कानून बनाकर जमीनों को वापस दे रहे हैं, यहां भी लोगों की उसकी जमीन वापस दी जाएगी। देश में सभी एक होकर बीजेपी की सरकार को निकालने के लिए तैयार है, लेकिन केसीआर ने हमारा साथ नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें...Congress Election Committee: कांग्रेस ने राजस्थान और तेलंगाना के लिए बनाई चुनाव कमेटी, समझें रणनीति...

Tags:    

Similar News