Telanagana Election: BJP ने तेलंगाना में जारी की 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, टी राजा सिंह को भी दिया टिकट

Telanagana Assembly Elections 2023: बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। टी राजा सिंह को गोशामहल से टिकट दिया गया है। पढ़ें पार्टी ने किस उम्मीदवार को कहां से मैदान में उतारा।;

Update: 2023-10-22 08:15 GMT

Telanagana Assembly Elections 2023: बीजेपी ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार यानी आज जारी कर दी है। बीजेपी ने पार्टी सांसद सोयम बापू राव को बोथ से, अरविंद धर्मपुरी को कोरात्ला से मैदान में उतारा गया है। टी राजा सिंह गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, एटाला राजेंदर को हुजूराबाद से मैदान चुनावी दंगल में उतारा गया है। तेलंगाना पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर से टिकट मिला है। सूची में अब तक कुल 52 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें से पार्टी ने 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

20 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में इन नामों को आखिरी रूप दिया गया था। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी।

पार्टी ने टी राजा सिंह को भी दिया टिकट

तेलंगाना चुनाव से पहले बीजेपी ने गोशामहल विधायक टी राजा सिंह की सदस्यता को बहाल कर दिया। राजा सिंह को पिछले साल अगस्त में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने और गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। वहीं, टिकट मिलने के बाद टी राजा सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जीतेंगे और देश विरोधियों को जवाब देंगे।

गोशामहल विधानसभा क्षेत्र हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस को मुस्लिम वोट बेचते थे। वह अब बीआरएस को वोट बेचते हैं। वह एक बिजनेसमैन हैं। आने वाले समय में मैं यहां से जीतता रहूंगा और देश विरोधियों को जवाब देता रहूंगा। 

Tags:    

Similar News