तेलंगाना बना मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट वाला पहला राज्य- ड्रोन से होगी दवाओं की होम डिलीवरी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (project world economic forum), नीति आयोग और हेल्थनेट ग्लोबल (NITI Aayog and Healthnet Global) के साथ साझेदारी से शुरू किया जा रहा है।;
तेलंगाना (Telangana) में ड्रोन के जरिए दवाओं की होम डिलीवरी जल्द ही शुरू होने जा रही है। तेलंगाना सरकार (Telangana Government) शनिवार से अपने मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट (Medicine from the Sky project) शुरू कर देगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (project world economic forum), नीति आयोग और हेल्थनेट ग्लोबल (NITI Aayog and Healthnet Global) के साथ साझेदारी से शुरू किया जा रहा है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके तहत बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (Beyond Visual Line of Sight) ड्रोन (Drone) का प्रयोग करके विकाराबाद जिले (Vikarabad district) के चिह्नित हवाई क्षेत्र में कोरोना टीकों और दवाओं (corona vaccines and drugs) का वितरण किया जाएगा। तेलंगाना सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) से मंजूरी मांगी थी। जिसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। अब शनिवार यानी कल को विकाराबाद (Vikarabad) जिले के पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) से प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, परियोजना के शुरू होने से पहले ही 8 संघों में से 3 ब्लूडार्ट मेड एक्सप्रेस कंसोर्टियम, हेलीकॉप्टर कंसोर्टियम और क्यूरिसफ्लाई कंसोर्टियम (Helicopter Consortium and Curisfly Consortium) विकाराबाद पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट वाला तेलंगाना देश (India) का पहला राज्य होगा। जहां पर ड्रोन की मदद से दवाओं की डिलीवरी होगी। लंबी दूरी और भारी पेलोड पर ड्रोन (Drone) की क्षमता आंकने के लिए अधिकारी टेस्ट कर रहे हैं।