Telangana Election: तेलंगाना में BRS सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

Telangana Election: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भारत राष्ट्र समिति पार्टी (BRS) के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को चाकू मारा गया है। कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा है। पढ़ें रिपोर्ट...;

Update: 2023-10-30 09:30 GMT

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में एक चौंकाने वाली घटना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को सोमवार को तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू मार दिया गया। सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। वहीं हमलावर को बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़कर जमकर पीटा है और पुलिस के हवाले कर दिया है।

चुनाव-प्रचार के दौरान हमला

मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद के पेट में चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में कहा कि यह घटना दौलताबाद मंडल में हुई जब प्रभाकर रेड्डी, जिन्हें भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए डबक से मैदान में उतारा है, प्रचार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रभाकर रेड्डी को एक गाड़ी में बैठे हुए (रक्तस्राव को रोकने के लिए) अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाया गया है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने कहा कि हमलावर को अरेस्ट कर लिया गया है। हम उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस हमले के बाद भारत राष्ट्र समिति कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीआरएस ने कहा कि कांग्रेस समर्थक ने ही सांसद पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला कर दिया। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को एक ही चरण में होना है, जबकि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ राज्य में वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होनी है। 

Tags:    

Similar News