'नतीजों से दुखी नहीं... निराश हूं', तेलंगाना में BRS की हार पर बोले KTR, कांग्रेस को दी बधाई

Telangana Election Result: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर राव ने कांग्रेस पार्टी को राज्य में जीत की बधाई दी है।;

Update: 2023-12-03 10:47 GMT

Telangana Election Result: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को पछाड़कर सत्ता में आने के लिए तैयार है। तेलंगाना के अलग होने के बाद ऐसा पहली बार होगा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता पर कब्जा में करने सफल होती दिखाई दे रही है। आज रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य के लगभग 60 प्रतिशत वोट की गिनती हो गई है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी 64 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, 10 साल से सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति एक सीट जीत चुकी है और 39 पर आगे चल रही है। यह आंकड़ा चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3.30 बजे तक का है। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर राव ने कांग्रेस पार्टी को राज्य में जीत की बधाई दी है।

तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव ने कांग्रेस को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीआरएस को सरकार के लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं। आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निश्चित रूप से निराश हूं, क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था। उन्होंने आगे लिखा कि हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और आगे बढ़ेंगे। जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई।

बता दें कि पार्टी की राज्य में जीत को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद के कांग्रेस मुख्यालय में कर्नाटक और तेलंगाना के नेता पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी के नेता आगे की स्ट्रेटजी पर विचार कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर भी सता रहा है। इसके चलते कांग्रेस ने हैदराबाद में होटल भी बुक कर लिया है, जिसमें विधायकों को रखा जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान करवाए गए थे। इसके बाद आज रविवार यानी 3 दिसंबर को नतीजे सामने आए।

यह भी पढ़ें :- Rajasthan Election Result: राजस्थान कांग्रेस पर भारी पड़ा 'पनौती' शब्द, PAK से भी राहुल गांधी पर कसे जा रहे तंज

Tags:    

Similar News