Telangana: PM मोदी ने केसीआर पर किया कड़ा प्रहार, कहा- सत्ता में आते ही राज्य को पीछे धकेल दिया

तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को केसीआर सरकार (KCR Government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तेलंगाना के नाम पर आगे आए लोगों ने सत्ता में आते ही राज्य को पीछे धकेल दिया है।;

Update: 2022-11-12 10:43 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को तेलंगाना (Telangana) के बेगमपेट के रामागुंडम में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने तेलंगाना की केसीआर सरकार (KCR Government) पर जमकर निशाना साधा। पीएम एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे दुखद है कि यह तेलंगाना के नाम पर आगे आए लोग ने सत्ता में आते ही राज्य को पीछे धकेल दिया।

उन्होंने कहा, तेलंगाना सरकार और उसके नेताओं ने हमेशा राज्य की क्षमता और यहां के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय किया है। मोदी ने कहा कि यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है। मुझे बहुत दुख होता है जब देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सरकार ने यहां अंधविश्वास को समर्थन दिया हुआ है। देश की जनता को पता होना चाहिए कि यहां तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या हो रहा है।

तेलंगाना को अगर विकास करना है, अपने पिछड़ेपन से बाहर निकलना है, तो सबसे पहले यहां के सभी प्रकार के अंधविश्वासों को दूर करना होगा। मोदी ने कहा कि बीजेपी (BJP) के मेहनती कार्यकर्ताओं की वजह से अंधेरा छंटने लगा है। यहां हाल के चुनावों के नतीजों से साफ है कि तेलंगाना में सूरज उगेगा और कमल खिलेगा। 1984 में जब हमारी पार्टी को चुनाव में केवल दो सीटें मिलीं, उनमें से एक तेलंगाना की हनमकोंडा सीट थी।

तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि आज लोकसभा में हमारे 300 से ज्यादा सांसद हैं। तेलंगाना के लोग ऐसी भाजपा सरकार (BJP Government) चाहते हैं जो सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि हर परिवार के लिए काम करे। मैं तेलंगाना के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गरीबों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग गैंग बनाकर भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि तेलंगाना और देश की जनता इस पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Tags:    

Similar News