तेलंगाना: नलगोंडा में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
विमान- फ्लाईटेक एविएशन सेसना 152 ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी।;
तेलंगाना (Telangana) के नलगोंडा (Nalgonda) में शनिवार को एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त (Trainer Aircraft Crashed) हो गया है। तमिलनाडु की 28 वर्षीय जी महिमा के रूप में पहचाने जाने वाली ट्रेनी पायलट (Trainee Pilot Died) की दुर्घटना में मौत हो गई है। विमान- फ्लाईटेक एविएशन सेसना 152 ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी।
विमान आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पार उड़ रहा था। इसी दौरान तेलंगाना में नलगोंडा जिले के तुंगतुर्थी गांव में एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि विमान बिजली के खंभे से टकराया और अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया था।
विमान फ्लाईटेक एविएशन अकादमी नामक एक निजी विमानन अकादमी का था। पीड़िता जी महिमा संस्थान में कमर्शियल पायलट कोर्स कर रही थी। खबरों से मिली के मुताबिक, विमान की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि जमीन पर आते-आते वह बहुत दूर तक मैदान में घसीटता चला गया। जमीन पर गिरते ही विमान के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने पुष्टि की कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, बोर्ड पर अन्य लोगों का विवरण अभी तक ज्ञात नहीं है। वे विमान और उसमें सवार लोगों के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षण अकादमी से संपर्क कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, विमान हैदराबाद के एक उड़ान संस्थान का है, जो आंध्र प्रदेश के नागार्जुन सागर स्थित अपने बेस से भी संचालित होता है। नलगोंडा जिला पुलिस की टीमें स्वास्थ्य और राजस्व अधिकारियों के साथ बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंचीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने विमान को नागार्जुन सागर की ओर से आते हुए देखा था और वह खेतों में क्रेश हो गया। जब हम मौके पर पहुंचे, तो हमने उनमें शव दिखे। किसानों ने आग बुझाने की कोशिश भी की।