श्रीनगर और अनंतनाग में दो जगहों पर आतंकी हमला, ASI शहीद, युवक को मारी गोली

बीते 30 मिनट के अंदर श्रीनगर (srinagar) और अनंतनाग (Anantnag) में हुए हमले में दो को जान गवांनी पड़ी। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए।;

Update: 2021-12-22 16:16 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। बीते 30 मिनट के अंदर श्रीनगर (srinagar) और अनंतनाग (Anantnag) में हुए हमले में दो को जान गवांनी पड़ी। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के विजवेहरा में आतंकियों ने एएसआई मोहम्मद अशरफ को गोली मार दी। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ईदगाह थाना सफाकदल में रऊफ अहमद नाम के युवक पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। घायल को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन दो मामलों के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

थाने में तैनात एएसआई को बनाया गया निशाना

अनंतनाग जिले में थाने के पास बिजबिहारा में एक और आतंकी हमला हुआ। जहां एक पुलिस अधिकारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग दौरान एएसआई को 4 गोलियां लगीं। पुलिस कर्मी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है। जो विजवेहरा थाने में ही तैनात थे। पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल से श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन श्रीनगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही एएसआई की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News