J&K: श्रीनगर में भाजपा नेता अनवर खान के घर पर आतंकी हमला, पहरेदार की मौत
श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम में भाजपा नेता अनवर खान (BJP leader Anwar Khan) के घर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार आतंकवादी हमले में घायल हुए एक पहरेदार की मौत हो गई है।;
श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम में भाजपा नेता अनवर खान (BJP leader Anwar Khan) के घर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार आतंकवादी हमले में घायल हुए एक पहरेदार की मौत हो गई है। अनवर खान जिला महासचिव बारामुला और इन्हें कुपवाडा का प्रभारी भी बनाया गया है। इस हमले के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।