Jammu Kashmir : अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों में से एक आतंकी की पहचान ख्रेव के मुसैब मुश्ताक के रूप में हुई है। वो इस साल 23 जुलाई को पास्टुना के एक सरकारी स्कूल में एक चपरासी की हत्या में शामिल था।;
जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को मार गिराया। दोनों आतंकी हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के थे। उनके पास से एक एके राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों में से एक आतंकी की पहचान ख्रेव के मुसैब मुश्ताक के रूप में हुई है। वो इस साल 23 जुलाई को पास्टुना के एक सरकारी स्कूल में एक चपरासी की हत्या में शामिल था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि ख्रेव, अवंतीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। यह दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन का एक हिट दस्ता था। उनके पास से एक एके राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार चल रही है। वीरवार की सुबह सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों में से एक आतंकवादी को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि यह आतंकवादी उसी ग्रुप का हिस्सा था, जिनके दो साथी छह अगस्त को थन्नामंडी के पंगाई इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए थे। हालांकि तीन आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहे।
यह आतंकी पिछले दो सप्ताह से थन्नामंडी के जंगलों में आसरा लिए थे। इसकी सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। आतंकियों की ओर से घात लगाकर किए गए हमले में सेना का एक जेसीओ शहीद और जवान घायल हो गया था। हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया था।